चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट, केदारनाथ के लिए पंजीकरण पर लगी इस दिन तक के लिए रोक… - Dehradun Mirror
Sun. Mar 2nd, 2025

चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट, केदारनाथ के लिए पंजीकरण पर लगी इस दिन तक के लिए रोक…

Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लगा दी गई है। 15 तक नए पंजीकरण नहीं कराए जाएंगे। ये फैसला खराब मौसम के चलते लिया गया है। चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते केदारनाथ धाम के लिए 15 मई तक नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई। इस दौरान जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे।बताया जा रहा है कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है। वहीं आज से केदारनाथ धाम के लिए 13 मई की हेली टिकटों की बुकिंग हुई। आईआरसीटीसी का पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे खुला।

बता दें कि बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर अप्लाई करें। इसके बाद आपको लॉग इन आईडी बनानी होगी। जिसके बाद बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *