एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

बड़ी खबरः खत्म होगा रशिया यूक्रेन विवाद, दोनों देश बातचीत को तैयार

नई दिल्लीः पांचों दिनों से बने जंग के हालातों के बीच एक राहत भरी खबर है। रशिया यूक्रेन (Russia Ukraine Conflict) विवाद अब सुलझने की दिशा की ओर बड़ रहा है। आज करीब 4 बजे दोनों देश बेलारूस में टेबल टॉक के लिए राजी हो गए हैं। फिलहाल यह कहना संभव नहीं कि बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच जारी युद्ध थमेगा या नहीं। लेकिन युद्ध से हो रही भारी तबाही के बीच बातचीत की खबर कुछ उम्मीद जरूर बांध रही हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है। अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है। यूक्रेन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रशिया यूक्रेन विवाद(Russia Ukraine Conflict) में अब तक 352 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें 14 मासूम भी शामिल हैं। इनके साथ ही इस हमले में 1,684 लोग भी हताहत हुए हैं। यूएन की माने तो यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थियों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है। यूक्रेन ने कहा है कि उसने अब तक 4,300 रूसी सैनिक मार गिराए और 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर तबाह किए हैं। विश्व के महाशक्ति देशों में शामिल अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस दो धड़ों में बंट चुके हैं। यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में रूस के साथ क्यूबा, ईरान, चीन अर्मेनिया, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और बेलारूस खड़े हुए हैं । वहीं दूसरी ओर नाटो में शामिल यूरोपियन देश बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, आइसलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, ब्रिटेन और अमेरिका पूरी तरह यूक्रेन का समर्थन में हैं। इसके अलावा जर्मनी, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा भी यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं। वहीं भारत फिलहाल अभी तटस्थ वाली भूमिका में ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मंत्रियों के साथ सोमवार सुबह हाईलेवल की मीटिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *