छात्र राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, यहां ABVP के दर्जनों कार्यकर्ता NSUI में हुए शामिल… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

छात्र राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, यहां ABVP के दर्जनों कार्यकर्ता NSUI में हुए शामिल…

डोईवाला। डोईवाला में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता ने एबीवीपी का दामन छोड़ एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की है।

एबीवीपी कार्यकर्ता संजू ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने डोईवाला महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण की है। संजू ठाकुर ने कहा की हम एनएसयूआई की रीतियों और नीतियों से प्रभावित हुए है और जल्द ही और छात्र छात्राएं एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण करेगे।

कार्यक्रम में संजू ठाकुर, सावन राठौर, आरिफ अली, परमिंदर सिंह, हिमांशु, सतनाम सिंह,शुभम कंबोज, मनीषा हिमांशु, हरमन प्रीत कौर, पलक खत्री, सुहैबी शहनवाज़, रकीब, विनय ,राहुल, आरती ,पायल, लता, पूर्णिमा, सुहानी, तमन्ना, आशा, दुर्गा सानिया, खुशी, मानवी, अंकित सैनी, आयुष सुमन, परविंदर, अनुराग, कंचन रावत, सपना, नितिन, महक, दिव्या, दीपल, वैभव, प्रेमजीत, खुशनुमा, फरिन, नरगिश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *