Mon. Apr 21st, 2025

आयोग का बड़ा फैसला, उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा की स्थागित…

युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा -2022 को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आोयग ने उत्तराखंड में सिविल जज मुख्य भर्ती परीक्षा को स्थागित कर दिया है। आगामी 23 अगस्त को ये परीक्षा होनी थी।

आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा- 2022 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2023 से प्रस्तावित थी। उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर रिट याचिका स०- 229/2023 (S/B) आदि के संबंध में निर्णय को आरक्षित रखा गया है। अतः उच्च न्यायालय द्वारा प्रश्नगत रिट याचिकाओं में निर्णय पारित होने तक उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा 2022 को स्थगित किया जाता है।

उच्च न्यायालय द्वारा उक्त रिट याचिकाओं में पारित निर्णय के क्रम में मुख्य परीक्षा की नवीन तिथि पुनः निर्धारित की जायेगी, जिसकी सूचना आयोग द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *