Wed. Apr 30th, 2025

वीपीडीओ भर्ती धांधली मामले में बड़ी कार्रवाई, कई बड़े अधिकारी गिरफ्तार…

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हुई धाँधलियों पर एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। मामले में एसटीएफ ने आज बड़ी कार्रवाई की है। जांच में पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई यूकेएससीसी (UKSSSC) द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा धांधली में की गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वीपीडीओ भर्ती परीक्षा 2016 के मामले में आज शनिवार को आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरबीएस रावत पूर्व पीसीसीएफ भी रहे हैं। साथ ही तीरथ रावत सरकार में सलाहकार बनाए गए थे।

बताया जा रहा है कि एसटीएफ द्वारा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर 8 अक्टूबर 2022 को 1 तत्कालीन अध्यक्ष UKSSSC डॉ रघुवीर सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय  दुर्गा सिंह रावत निवासी 188/1ऑफिसर सोसायटी वसंत विहार देहरादून, 2 तत्कालीन सचिव UKSSSC मनोहर सिंह कन्याल पुत्र प्रताप सिंह कन्याल निवासी वन 169/2 वन विहार शिमला बायपास देहरादून, वर्तमान पद- सँयुक्त सचिव लेखा सचिवालय देहरादून, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक UKSSSC राजेंद्र सिंह पोखरिया पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह पोखरिया निवासी 1/29 कृष्ण पुरम माजरी माफी आईआईपी मोहकमपुर देहरादून को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

मालूम हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 6 मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा करवाई गई थी। उक्त परीक्षा  6 मार्च 2016 को समस्त 13 जनपदों के 236 परीक्षा केंद्रों में संचालित की गई थी। उक्त परीक्षा में कुल 87196 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *