आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
देहरादून। आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। आपको बता दें कि धामी सरकार ने इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए रामविलास को सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में यादव के रिटायरमेंट से पहले उनकी गिरफ्तारी होने का खतरा मंडराने लगा है।
बता दें कि विजिलेंस ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था। देहरादून, लखनऊ के साथ कुल 4 स्थानों पर बड़े छापेमारी हुई थी जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे। विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि देहरादून में आय से अधिक संपत्ति मामले में कई अहम कागजात भी बरामद हुए हैं जिसमें फ्लैट के कागज भी शामिल हैं। इसी तरह से गाजियाबाद का फ्लैट भी के कागजात बरामद हुए और विजिलेंस की जांच में तकरीबन 15 करोड़ उसकी कीमत बताई जा रही है। इसी क्रम में यादव आखिरकार कोर्ट के निर्देश पर विजिलेंस के ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंचे थे। IAS रामविलास यादव के अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने कहा कि कोर्ट के आदेश अनुसार यादव विजिलेंस जांच में सहयोग के लिए पहुंचे हैं। उन्हें कई दस्तावेज लेकर यहां बुलाया गया था, जिसको जांच के सहयोग में लाया जाएगा। अधिवक्ता शर्मा ने कहा कि रामविलास पर लगाए गए आरोप किस आधार पर जांच के दायरे में आए ये बड़ा सवाल है। विजिलेंस को जिस भी दस्तावेजों में जांच चाहिए उसका पूरा सहयोग किया जाएगा और हर दस्तावेज और जांच का जवाब कोर्ट में उपलब्ध कराया जाएगा।