Sun. Nov 24th, 2024

मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी…

अगर आपको बैंक से जरूरी काम है तो आपके लिए जरूरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। जिसके मुताबिक, हर महीने की तरह मार्च महीने में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में आप घर से निकलने से पहले छुट्टी की लिस्ट देख कर ही निकले।

आपको बता दें कि RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो मार्च में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपको परेशानी हो सकती है।

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियां

03 मार्च 2024- रविवार
08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि के चलते लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और कोच्चि में बैंक बंद रहने वाले हैं
09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
10 मार्च 2024- रविवार
17 मार्च 2024- रविवार
22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंकों में छुट्टी
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
24 मार्च 2024- रविवार
25 मार्च 2024- होली पर बैंकों में अवकाश रहेगा
26 मार्च 2024- याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
30 मार्च 2024 – आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
31 मार्च 2024 – रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *