गिरफ्तार: सुकन्या समृद्धि योजना मे की गड़बड़ी, पोस्ट मास्टर साहब गिरफ्तार…
उत्तराखंड में सुकन्या समृद्धि योजना में गड़बड़ी के मामले में बागेश्वर पुलिस ने काफली रीमा के शाखा डाकपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागेश्वर की कपकोट पुलिस को विगत एक जून को काफली रीमा पोस्ट आफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 71723 रूपये की अनियमितता के संबंध में शिकायत मिली थी।
यहां बता दें कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। जो कि एक बचत योजना है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को भविष्य में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह एक छोटी बचत योजना है जो लंबी अवधि के लिए संचालित की जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के 10 साल का होने से पहले बचत खाता खोल सकते हैं। इस खाते में बालिका के माता पिता प्रतिवर्ष 250 रुपए से 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।