Sun. Nov 24th, 2024

AQI किसे कहते हैं? दीपावली के आते ही ये चर्चा में क्यों आ जाता है

देहरादून मिरर/ देहरादून|

AQI को Air quality index यानि कि वायु गुणवत्ता सूचकांक कहा जाता है. इससे वातावरण में हवा की शुद्धता को मापा जाता है अर्थात जितना अधिक AQI होगा हवा उतनी ही अधिक प्रदूषित होगी. यदि AQI 0-50 के बीच होता है तो उसे अच्छा माना जाता है.51-100 के बीच हो तो उसे संतोषजनक माना जायेगा.अगर AQI 101-200 के बीच हो तो उसे थोड़ा प्रदूषित माना जाता है. अगर AQI 201-300 के बीच हो तो इसे खराब माना जाता है. AQI
301-400 होने पर इसे बहुत खराब माना जाता है,और यदि
AQI 401-500 के बीच या उस से अधिक हो तो उसे भीषण या खतरनाक माना जाएगा.

हर बार दीवाली आते ही या फिर अक्टूबर-नवम्बर महीने में Air quality index चर्चाओं में आ जाता है जिसका कारण है पर्यावरण प्रदूषण. हर वर्ष इस समय पराली जलाने और पटाखे के कारण दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों की हवा इतनी प्रदूषित हो जाती है कि इसमें सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी दिल्ली व इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुँच गया. दिल्ली में बैन के बावजूद भी जमकर पटाखे जलाने के कारण दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर जानलेवा हो गयी जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी है. दिल्ली में Air quality index 386 रिकॉर्ड किया गया जबकि दिल्ली के जनपद इलाके में AQI 655 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के मथुरा रोड में भी AQI 430, आयानगर में 379, नोएडा में 448 व गुरुग्राम में 389 रिकॉर्ड किया गया जो कि एक गंभीर समस्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *