Mon. May 19th, 2025

उत्तराखंड क्रांति दल को एक और झटका, मान्यता के बाद चुनाव चिन्ह भी छिना

देहरादून: उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी को एक और झटका लगा है। पार्टी की मान्यता खो चुकी यूकेडी का चुनाव चिन्ह कुर्सी भी अब उससे छिन्न गया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में यूकेडी की स्थिति बेहद खराब रही। यही नहीं इस चुनाव में पार्टी के दिग्गज नेता भी करिश्मा नहीं कर पाए। बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद यूकेडी से राज्यस्तरीय दल की मान्यता रद्द हो गई थी, जिसके बाद पूर्व में राज्यस्तरीय दल होने कारण दल को आगामी तीन चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह कुर्सी दे दी गई।

ये भी पढ़े: “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म का क्या है उत्तराखंड से नाता, जानिए

यूकेडी ने 2019 का लोकसभा चुनाव, 2017 ओर 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने लड़ा लेकिन चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा करने में खरा नही उतरा।मुख्य चुनाव अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि यूकेडी को उसका चुनाव चिन्ह अस्थाई रूप से दिया गया था, जो वापस लिये जाने पर उसे रिजर्व में डाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *