Thu. Nov 28th, 2024

राष्ट्रपति पदक और पुलिस पदक का ऐलान, जानिए किसे मिलेगा कौन-सा सम्मान…

Uttarakhand News: राष्ट्रपति पदक और पुलिस पदक का ऐलान कर दिया गया है। इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने समस्त पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसएफ के एसआई राकेश डोभाल को मरणोपरान्‍त राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है। वहीं सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश देवरानी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

पुलिस विभाग से इन्हें किया जाएगा सम्मानित

बताया जा रहा है कि एसपी टेलीकाम नैनीताल गिरजा शंकर पांडेय को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है। वहीं डीएसपी एसडीआरएफ कमल सिंह पंवार, डीएसपी नैनीताल हाईकोर्ट सिक्‍योरिटी विजय थापा, डीएसपी 40 बीएन पीएसी हरिद्वार विजेंद्र दत्‍त डोभाल, कंपनी कमांडर 31 बीएन पीएसी रुद्रपुर शुक्रुलाल और सब इंस्‍पेक्‍टर विजिलेंस हल्‍द्वानी पूरन चंद्र पंत को पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *