अमर बूंद ऐकैडेमी का धूम धाम से मना वार्षिकोत्सव, जय जय बोला जय भगोती नंदा पर झूमे विद्यार्थी… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

अमर बूंद ऐकैडेमी का धूम धाम से मना वार्षिकोत्सव, जय जय बोला जय भगोती नंदा पर झूमे विद्यार्थी…

डोईवाला। भानियावाला स्थित अमर बूंद ऐकैडेमी का वार्षिकोत्सव धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला एवं विद्यालय प्रबंधक ज्ञान सिंह पुंडीर ने संयुक्त रूप से देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।

जिसके पश्चात बच्चों ने देश और राज्य की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल-श्रम पर आधारित नाटक का सुंदर मंचन कर बच्चों ने शिक्षा का महत्व बताया।

मुख्य अतिथि डोईवाला गैरोला ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार अथक परिश्रम करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पुंडीर ने विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को अच्छा नागरिक बनाना है। एक आदर्श शिक्षक अपने ज्ञान और कौशल से बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ एक संस्कारी समाज का निर्माण भी करता है। विद्यार्थियों की सफलता से परिवार, क्षेत्र और शिक्षकों का सम्मान बढ़ता है।

इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका डोईवाला की अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल और गन्ना विकास समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए ।

शिक्षिका नेहा बडोला के संचालन में चले कार्यक्रम में शिक्षाविद राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, सभासद ईश्वर रौथाण, हिमांशु राणा, अभिभावक और शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *