एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

100 साल के इंतजार के बाद सैनी परिवार चढ़ाएगा झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ

देहरादून: ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेला पंचमी तिथि 22 मार्च मंगलवार सेे शुरू होगा। इस साल नई दिल्ली निवासी बलजिंदर सिंह सैनी पुत्र जसबीर सिंह सैनी झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे। उनके परिजनों की ओर से कराई गई बुकिंग के आधार पर इस वर्ष 100 साल बाद बलजिंदर सिंह और उनके परिजनों को यह मौका मिलेगा। साथ ही वर्ष 2122 तक के लिए दर्शनी गिलाफ की बुकिंग आरक्षित हो गई है। इससे पहले झंडे जी के आरोहण और मेले की तैयारियों को लेकर श्री दरबार साहिब के महंत श्री देवेंद्र दास महाराज ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेला आयोजन समिति के साथ बैठक की।
बैठक में मेला आयोजन की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए मेला आयोजन से जुड़ी 50 समितियां अपना कार्य कर रही हैं। श्री दरबार साहिब के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल पंजाब की पैदल संगत के लिए श्री महंत देवेंद्र दास महाराज का हुक्मनामा लेकर गए हैं।
जुयाल ने बताया कि श्री गुरु राम राय महाराज की जयंती पर हर साल श्री दरबार साहिब में श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है। श्री गुरु राम राय महाराज का जन्म पंजाब के कीरतपुर (जिला होशियारपुर) में वर्ष 1646 में होली के पांचवें दिन चैत्रवदी पंचमी पर हुआ था। तब से हर साल संगतों की ओर से दून में होली के पॉंचवें दिन (चैत्रवदी पंचमी) ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है। बैठक में सिटी मैजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रताप कौंडे, एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ सिटी जूही मनराल, विजय गुलाटी, डीपी जशोला, भूपेन्द्र रतूड़ी, सतीश पुरोहित, राजेन्द्र ध्यानी, अनिल दास, सोम प्रकाश शर्मा, शैलेश कैलखुरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *