Shane warn के बाद अब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, सड़क हादसे में हुई मौत - Dehradun Mirror
Thu. Apr 3rd, 2025

Shane warn के बाद अब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, सड़क हादसे में हुई मौत

Andrew Symonds Death : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा है ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को खो दिया है, इसमें से Shane warn पहले खिलाड़ी थे और अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई Andrew Symonds भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर Andrew Symonds की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शनिवार रात टाउंसविले मैं उनकी कार सड़क से उतर गई और उसके बाद accident का शिकार हो गई, जिसमें क्रिकेटर को अपनी जान गंवानी पड़ी और इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ने सिर्फ 46 साल में दुनियां को अलविदा कह दिया।

इस घटना पर पुलिस का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार यह संकेत मिल रहे हैं, कि रात 11:00 बजे Andrew Symonds की कार एलिस रिवर ब्रिज के पास हाईवे रेंज रोड पर चल रही थी। जिस दौरान कार सड़क से हट गई और नीचे लुढ़क गई, जिससे यह हादसा हो गया। फॉरेंसिक क्रैश यूनिटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *