आठ साल बाद भारत और नेपाल के बीच एक बार फिर से रेल सेवा शुरू - Dehradun Mirror
Fri. Apr 4th, 2025

आठ साल बाद भारत और नेपाल के बीच एक बार फिर से रेल सेवा शुरू

भारत और नेपाल के रिश्ते एक बार फिर सुधरने लगे हैं। बीते दिन भारत यात्रा में आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ भारत सरकार ने एक सराहनीय करार किया है। इसके तहत अब आठ साल बाद भारत और नेपाल के बीच एक बार फिर से रेल सेवा शुरू होने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल सेवा का उद्घाटन किया। ये रेल सेवा बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक जाएगी। 3 अप्रैल यानि रविवार से आमजन इस यात्रा का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि भारत और नेपाल के बीच शुरु हुई रेल कुल 34.9 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा में जयनगर से कुर्था की यात्रा के बीच कुल 9 स्टॉपेज होंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

बिहार के जयनगर से चलने के बाद ट्रेन इनरवा रुकेगी और फिर अगला स्टेशन खजुरी पड़ेगा। खजुरी से महिनाथपुर, महिनाथपुर से वैदही, वैदही से परवाहा, परवाहा से जनकपुर और जनकपुर से कुर्था जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *