एबीवीपी ने मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में दिया धरना
मुजाहिद अली
सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वही छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय और परिसरों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं परंतु ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र छात्राएं नेटवर्क की बजह से नहीं ले पा रहे हैं।
इसलिए परीक्षा से पूर्व महाविद्यालयों परिसरों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं।वहीं धरने में उपस्थित सितारगंज इकाई के कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अमित बोरा ने बताया कि पिछले वर्ष भी बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे थे जो ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं ले पाए थे जिस कारण उनको परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नही हुई इस बार वही स्थिति दोबारा ना हो इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सितारगंज इकाई के कार्यकर्ताओ ने प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं संचालित कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया। छात्र नेता देवेश कुमार जैकी अमित वोहरा सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे