नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत मामले में 6 गिरफ्तार
देहरादूनः नशा मुक्ति केंद्र (rehabilitation center) में हुई मौत(Death) के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय(court) में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हत्या के आरोप में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार(arrest) किया गया था। इशांत शर्मा नाम के युवक का राजधानी के रिस्पना पुल स्थित लाइफ केयर रिहैब सेंटर (rehabilitation center) में इलाज चल रहा था।
ये भी पढ़ेः उत्तराखण्ड मेंं फिर भूकंप, पिथौरागढ़ में महसूस किए गए झटके
मृतक की बहन इशिताा शर्मा ने आरोप लगाया कि संस्थानन के संचालक और कर्मचारियों ने उसके भाई से मारपीट की और 24 अक्टबूर 2021 को इसी कारण से इशांत की मौत हो गई। शिकायत पर नेहरू कालोनी थाने के प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई शुरू की। सभी साक्ष्य इकट्ठे किए गए, पूछताछ की गई। इस आधार पर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार(arrest) कर न्यायाललय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेः केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, 14 मार्च को होगा इंटरव्यू