5वीं से लेकर स्नातक तक के लिए डेयरी विकास विभाग में 350 संविदा पदों पर निकली भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन
देहरादून मिरर/देहरादून|
डेयरी विकास विभाग ने 350 संविदा पदों के लिए राज्य के विभिन्न जनपदों में युवाओं के लिए सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। लेकिन डेयरी विकास विभाग यह भर्ती सीधे न करवाकर pankho एजेंसी के माध्यम से करवा रही है। ये भर्तियां राज्य सरकार के डेयरी विकास विभाग में जिला डेयरी सहकारी संघों में की जा रही है।
इच्छुक अभ्यर्थियों से जनपदवार आवेदन मांगे गए हैं। शैक्षिक योग्यता विभिन्न पदों के लिए अलग, अलग रखी गई है। इन पदों पर 5वीं से लेकर स्नातक तक योग्यता रखने वाले आवेदक आवेदन कर सकता है। एजेंसी के वेबसाइट में जाकर आवेदक पूरी जानकारी ले सकते हैं। योग्यता आधार पर चुने गए अभ्यर्थी को जिलेवार तैनाती दी जाएगी। गढ़वाल मंडल के पौड़ी के श्रीनगर, उत्तरकाशी, चमोली के सिमली, नई टिहरी, देहरादून के रायपुर एवं हरिद्वार जनपद के जिला डेयरी सहकारी संघों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी, जबकि कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर के खटीमा, चंपावत, नैनीताल के लालकुवाँ, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के जिला डेयरी सहकारी संघों ने रिक्त पदों पर आवेदन मांगें हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं तो 15 अक्टूबर तक एजेंसी paankhi.com या फिर http://paankhi.com/apply.php पर आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें!