21 साल बाद 2021 में भारतीय सुंदरी के सर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जीतने के बाद बोली “चक दे फट्टे”।

देहरादून मिरर/ देहरादून।
2021 मिस यूनिवर्स के खिताब को भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है। 21 साल बाद यह खिताब किसी भारतीय सुंदरी को मिला है। हरनाज संधू ने इस खिताब को जीतने के बाद देश के नाम अपने संदेश में कहा “चक दे फट्टे इंडिया चक दे फट्टे”।21 साल पहले 2000 में भारत से लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी। यह 70 वां मिस यूनिवर्स इवेंट्स था। इसमें 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। वही मिस यूनिवर्स रनरअप पैराग्वे नाडिया फेरेरा और मिस साउथ अफ्रीका लेलेना मस्वाने सेकंड रनर अप रही। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट को जज करने का मौका मिला। भारत की तरफ से उर्वशी रौतेला ज्यूरी टीम का हिस्सा थी। 21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आजकल में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं।