15 से 18 वर्ष के बच्चों का शुरू हुआ कोविड टीकाकरण अभियान।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
नए साल के आगाज के साथ ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। प्रदेश में लंबे समय से ही बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की मांग उठ रही थी। जहां एक तरफ प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है, तो वहीं दूसरी तरफ इस चुनौती से पार पाने के लिए राज्य में आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के 6.5 लाख बच्चों को 1 हफ्ते के भीतर वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू देहरादून से करेंगे।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मथुरिया ने बताया कि गुना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को एक हफ्ते में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से ज्यादातर बच्चों का टीकाकरण स्कूलों में ही किया जाएगा इसके लिए पहले दिन पूरे राज्य में 300 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं इसके साथ ही 200 नियमित केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें हर दिन 80 हजार किशोरों को टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य है।