हो जाइए तैयार, पुलिस कॉन्स्टेबल के 1521 पदों पर होगी भर्ती
देहरादून मिरर/देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवाओं का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है।पुलिस मुख्यालय ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को उत्तराखंड पुलिस के 1521 रिक्त पदों के लिए पत्र लिखा है, जिससे अगले कुछ दिनों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस भर्ती आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
पुलिस भर्ती की यह प्रक्रिया वर्ष 2020 से कोरोना काल के चलते लंबित चल रही थी,पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कार्मिक विभाग सहित संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए पुलिस में सीधी भर्ती की घोषणा की।
पद जिन पर होनी है भर्ती
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक आरक्षी कॉन्स्टेबल संवर्ग के अंतर्गत होने वाली सीधी भर्ती में जनपदीय (नागरिक पुलिस) में (पुरुष) 785 और पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291 जबकि फायरमैन पुरुष के 291 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन रिक्त पदों पर महिलाओं के लिए 133 पद अनुमन्य करते हुए कुल 445 पदों पर भर्ती करने के साथ ही पुलिस की अलग-अलग इकाइयों में कुल 1521 रिक्त पदों को सीधी भर्ती के द्वारा भरा जाएगा।
पुलिस मुख्यालय द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग उत्तराखंड को इस सीधी भर्ती के लिए पत्र प्रेषित कर आगे की कार्रवाई संबंधित विषय पर सोमवार देर शाम अवगत कराया गया।