Sat. Apr 19th, 2025

सोमवार शुरू होगा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अन्नोत्सव कार्यक्रम

देहरादून मिरर/हल्द्वानी|

शासन के निर्देशानुसार 11 अक्टूबर (सोमवार) को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण किये जा रहे खाद्यान के लिए उपभोक्ताओं को और अधिक जागरूक करने के उददेश्य से जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशन में नगर,ब्लाक एवं तहसील स्थानों पर संचालित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर अन्नोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारम्भ 11 अक्टूबर सोमवार को किया जा रहा है।

जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि देवीदयाल उपाध्याय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता दमुवांढूगा,मैसर्स केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार माल रोड नैनीताल,महेश चन्द्र भारद्वाज टांडा रामनगर,रमेश पाण्डे गुलजापुर कालाढूगी,लालकुआ दुग्ध संघ समिति लालकुआं,दीप चन्द्र सांगुडी भीमताल,पीताम्बर पठालनी भवाली, गणेश सिह चापड बेतालघाट, आनन्द सिह नैकाना रामगढ, विरेन्द्र कुमार मल्लीदीनी धारी तथा सुनील मेहरा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मल्ला ओखलकांडा का अन्नोत्सव योजना के तहत वितरण हेतु निर्धारण किया है। मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने के उददेश्य से राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा के लाभार्थियों को मासिक रूप से आवंटित नियमित राशन के अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किग्रा निशुल्क खाद्यान प्रतिवर्ष मई से नवम्बर 2021 तक वितरित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अन्नोत्सव)के कार्यक्रम के आयोजन मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर 10-20 पात्र उपभोक्ताओं को एक साथ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *