सीएम धामी पहुंचे लखनऊ, राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे। वहां पहुंचकर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल को सीएम धामी ने स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान केदारनाथ मंदिर की एक प्रतिकृति और रुद्राक्ष का पौधा उपहार में भेंट किया। इस दौरान सीएम धामी को राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर “लोकहित के मुखर स्वर” तथा “वह हमेशा याद रहेंगे” नामक दो पुस्तकें भेंट की। यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी सीएम धामी ने उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री को विधानसभा अध्यक्ष ने शॉल व विधानसभा का मोमेंटो भी भेंट स्वरूप दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत शाल व पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर के विभिन्न पहलुओं व भारतीय संस्कृति एवं आर्थिक दर्शन का जिस तरह इस पुस्तक में विश्लेषण किया गया है वह सभी के लिए उपयोगी है।