सीएम केजरीवाल जल्द ही उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे।

देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखण्ड में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। इसमें सबसे पहले वह देहरादून पहुँचकर पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह अपनी पार्टी के लिए एक रोड शो भी करेंगे। 2022 में उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी वजह से सभी राष्ट्रीय दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए उत्तराखण्ड दौरे पर आकर अपनी कोशिशों में जुटे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 नवंबर को उत्तराखण्ड के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।