साईं इंस्टिट्यूट में बाल दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
देहरादून मिरर।
देहरादून: सोमवार को साईं इंस्टिट्यूट में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। शिक्षकों की विभिन्न प्रस्तुतियों ने छात्रों को जहां रोमांचित किया वहीं कुछ प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस दौरान फ्रेशर छात्रों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिला।
राजपुर रोड स्थित साई इंस्टिट्यूट में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। इसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम का संचालन दीपिका रावत और सुनीता पंवार ने किया। सबसे पहले प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे छात्रों ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डायरेक्टर एकेडमिक जीबी सेबेस्टीयन ने छात्रों को कॉलेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। फिजियोथैरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष झा ने छात्रों को वर्तमान में फिजियोथेरपी के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष मधुसूदन नौटियाल ने किशोर कुमार के मशहूर गीत “आने वाला पल ” को अपनी आवाज देकर छात्रों का मनोरंजन किया। एमएलटी की शिक्षिका ज्योति जुयाल ने “तेरे जैसा यार कहां” गीत गाकर समां बांधा। मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की शिक्षिका मेघा ओबेरॉय द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर सुनीता पवार ने मंच पर लोकगीत “तेरो लहंगा” पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। इसके बाद नर्सिंग डिपार्टमेंट की शिक्षिका सोनाली द्वारा एक खूबसूरत पंजाबी नृत्य पेश किया गया। फिर प्रियंका जोशी ने मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह की ग़ज़ल “तुमको देखा तो यह ख्याल आया” को अपनी मखमली आवाज दी, जिसे छात्रों ने खूब पसंद किया। इसके बाद एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की छात्राओं द्वारा एक गढ़वाली नृत्य “पिंक प्लाजो” पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। छात्रा नव्या अग्रवाल ने “मोहे रंग दो लाल” गीत पर कथक नृत्य कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद कोऑर्डिनेटर रितिका डिमरी ने फ्रेशर्स के साथ कुछ खेलों का आयोजन किया। सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की ओर से एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी शिक्षकों ने छात्रों को चिल्ड्रेन्स डे की शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्स्थान के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा व वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोड़ा ने संयुक्त रुप से छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अरोड़ा व प्रिंसिपल संध्या डोगरा ने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लाइब्रेरियन आर.के सूद, बायो केमेस्ट्री की एचओडी श्रुति अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक केदार नयाल, विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट सुबोध बुड़ाकोटी, एचओडी कंप्यूटर साइंस प्रियंका जोशी, मुनीष कोतवाल, मीना कोचर, अरविंद कोठारी, मनवीर सिंह, गोपाल, दीपिका जलाल, विद्या चौहान, रोजी महंत, अनामिका व प्रियंका शर्मा मौजूद रहीं।