Fri. Nov 22nd, 2024

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भारतीय स्टेट बैंक में सीबीओ के लिए आवेदन आमंत्रित।

देहरादून मिरर/ देहरादून।

भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ट ऑफिसर सीबीओ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती में कुल पदों की संख्या 1226 है। इस भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। 29 दिसंबर 2021 तक आवेदन करने की आखिरी तारीख है। भर्ती में चयन कुल तीन राउंड में होगा। पहला राउंड ऑनलाइन लिखित परीक्षा का है, जबकि स्क्रीनिंग दूसरा राउंड है और इंटरव्यू तीसरे राउंड होगा। उम्मीदवारों को हर राउंड में परीक्षा की मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग के राउंड में पास होना होगा।

योग्यता – एसबीआई की सीधी भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों के पास यह योग्यताएं होनी चाहिए।।

1.  अकादमी की डिग्री होनी चाहिए।

2.भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी सूची के तहत आने वाले किसी कमर्शियल बैंक या किसी क्षेत्रीय बैंक में 2 साल का अनुभव आवश्यक है।

3.उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन – 

एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे एसबीआई सीधी भर्ती के लिंक को ओपन करें।  अब मांगी जा रही जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। आईडी व पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें। मांगी जा रही है जानकारी से फॉर्म को भरें। इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट कर ले। अब आवेदन का शुल्क जमा कर ले। इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *