शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए दिशा निर्देश किए जारी।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के पठन-पाठन को ऑनलाइन जारी रखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग में ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। शासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों में ऑनलाइन पठन-पाठन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और ऑनलाइन पठन-पाठन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए पठन-पाठन को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।