Thu. Nov 21st, 2024

लगातार पांचवीं बार इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, एक लंबी छलांग के साथ दून 82 वें स्थान पर पहुंचा।

देहरादून मिरर/ नई दिल्ली/ देहरादून।

शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा साफ-सुथरे शहरों को “स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021” दिए गए। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को घोषित किया गया।इंदौर पिछले 5 सालों से लगातार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है। गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे व तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में उतर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला। वही इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून को बड़ी उपलब्धि मिली है। इस बार देहरादून 82 वें स्थान पर है। जबकि पिछले साल इसका स्थान 124 वां था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने राजधानी दिल्ली में आयोजित “स्वच्छ अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में कहा कि देशवासियों की सोच में बदलाव स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है। आज यह बदलाव व्यापक स्तर पर हुआ है। अब तो बहुत से परिवारों में छोटे बच्चे बड़ों को गंदगी फैलाने से रोकते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे सड़क पर चीजें फेंकने से बड़ों को  टोकते हैं। ऐसे बदलाव के लिए में देशवासियों को बधाई देता हूं। सफाई मित्रों और सफाई कर्मियों की स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए मैं विशेष रूप से सराहना करता हूं।

देहरादून ने हासिल की बड़ी उपलब्धि लंबी छलांग के साथ इस बार 82 वें स्थान पर। 

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देहरादून देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82 वें स्थान पर रहा है।  बता दें कि पिछले साल देहरादून 124 वें स्थान को ही प्राप्त कर सका था। इस साल के परिणामों से नगर निगम देहरादून बेहद ही उत्साहित नजर आ रहा है। अगले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून ने टॉप 50 शहरों में जगह बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *