राजधानी में हुआ कोरोना विस्फोट अकेले दून में 25 मामले सामने आए, उत्तराखंड में आज 59 संक्रमित मिले।

देहरादून मिरर/ देहरादून
कोरोना एक बार फिर भयानक रूप दिखाने लगा है। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देहरादून में शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग मैदानी जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी से राजधानी दून सहित प्रदेश के अन्य महानगरों में भी सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी। इसका अंदेशा बढ़ने लगा है।
कोरोना के मामले सबसे तेजी से देहरादून में बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव के सभी राजधानी देहरादून में ही हैं। आज प्रदेश में 59 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 25 मामले देहरादून में ही मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 225 पहुंच गई है। आज बागेश्वर में 2,चमोली में 1, देहरादून में 25,हरिद्वार में 7,नैनीताल में 12,पिथौरागढ़ में 2,उधम सिंह नगर में 9, उत्तरकाशी में 1 नए मामले सामने आए हैं। जबकि चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी व अल्मोड़ा में एक भी मामला सामने नहीं आया है।