Fri. Apr 11th, 2025

युवक और महिला मंगल दलों को 22 करोड़ रूपये की स्वीकृति का शासनादेश जारी

देहरादून मिरर/देहरादून|

प्रदेश के युवक व महिला मंगल दलों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों सभी वर्गों का पूरा खयाल रखते हुए कई लोकप्रिय निर्णय ले रहे हैं। गुरुवार को उन्होने युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों के लिए करोडों रुपए की स्वीकृति दे दी। इसके अन्तर्गत उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को स्वावलम्बन के लिए 22 करोड़ 24 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति का शासनादेश जारी करवा दिया है। इस राशि से प्रदेश के युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को छः माह तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के सराहनीय कार्य को देखते हुए छः माह आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *