भूकंप से डोली पिथौरागढ़ की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी तीव्रता।
देहरादून मिरर/ पिथौरागढ़।
बुधवार रात 12:40 पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गएह। भूकंप के झटके आम दिनों के मुकाबले तीव्र महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि मुख्यालय सहित धारचूला और मुंसियारी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक भूकंप से नुकसान की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी । जबकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 थी। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है । प्रदेश का अधिकतर क्षेत्र जाने 4 व जोन 5 में आता है। अभी पिथौरागढ में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।