ब्रेकिंगः यूक्रेन से बातचीत को तैयार रूस, कहा-पहले लड़ाई पर लगाए विराम
यूक्रेन(ukraine) और रूस के बीच उपजी तनातनी कुछ दिनों का नहीं सालों से चलते आ रहे तनाव का नतीजा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सैन्य कार्यवाही के आदेश के बाद मामला और बढ़ गया। रूस की ओर से 25 फरवरी को यूक्रेन(ukraine) पर मिसाइल दागी गई। इस सबके बीच खबर ये आ रही है कि रूस के विदेश मंत्री(Foreign Minister) सर्गी लेवरोज(Sergey Lavrov) ने एक बयान जारी किया है कि “हम यूक्रेन से वार्तालाप के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले यूक्रेन को लड़ाई पर विराम लगाना होगा”।
ये भी पढ़ेः देहरादूनः यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के प्रयास तेज, सीएम ने पीएम से फोन पर की बात
जानकारी के मुताबिक अब तक इस हमले में कई लोग मारे जा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोडिमिर जेलेस्की के मुताबिक रूस के हमले में 137 लोग अपनी जान गवा चुके हैं जिसमें सैन्य अधिकारी भी हैं। हमले में घायलों की संख्या 316 जा पहुंची है। अपनी नाराजगी जताते हुए राष्ट्रपति बोलोडिमिर जेलेस्की ने कहा कि इस मुश्किल दौर में हमें अकेला छोड़ दिया गया है।