बिना मास्क व कोरोना वैक्सीन के निरंजनपुर मंडी में एंट्री नहीं ।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखण्ड में कोरोना बार फिर अपना असर दिखाने लगा है। कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देख निरंजनपुर मंडी में एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी गई है। मंडी में अब सिर्फ उन्हीं व्यापारियों आड़तियों, मजदूरों और पल्लेदारों को व इनके साथ ही उन खरीदारी करने वालों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने मास्क पहना हो और साथ ही साथ करोना का टीका लगाया हो। मंडी समिति प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ते कहर को देख नियम सख्त कर दिए हैं। आढ़ती अध्यक्ष को मंडी समिति उपनिदेशक ने पत्र लिखकर यह कहा है कि आढ़तियों व व्यापारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही टीका लगा होना भी बेहद जरूरी है वरना मंडी में उनको एंट्री नहीं मिलेगी।