Sun. Nov 17th, 2024

बड़ी खबर : फिर एक बार अल्मोड़ा जेल सुर्खियों में, लगातार मिले मोबाइल फोन 10 सिम भी बरामद।

देहरादून मिरर / अल्मोड़ा।

अल्मोड़ा जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल में बंद कैदियों द्वारा बाहर गिरोहों को चलाने का और मोबाइल फोन के मिलने का सिलसिला जारी है। अल्मोड़ा जेल एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीसरी बार फिर से सुर्खियों में है। बता दे कि एक बार फिर से कुख्यात अपराधी महिपाल और मोहम्मद सलीम के पास से तीन मोबाइल और 10 सिम मिले हैं। इन दोनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। यह लोग जेल में बैठकर भी गिरोह चला रहे हैं, जिससे उत्तराखंड जेल प्रशासन पर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं। कोई जेल से हत्या की सुपारी ले रहा है, तो कोई नशे का कारोबार कर रहा है। बीते कल महिपाल के ही 1 साथी अंकित द्वारा उसके और सलीम के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। वहीं जेल अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में औचक निरीक्षण मैं फिर से महिपाल और मोहम्मद सलीम के पास तीन मोबाइल फोन और लगभग 10 सिम बरामद हुए हैं। जिससे एक बार फिर जेल में हड़कंप मच गया है। दोनों कैदियों के खिलाफ जेल अधीक्षक की तहरीर पर आईपीसी की धारा 188 और कैदी अधिनियम 82 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *