बच्चों की वैक्सीन का 1 जनवरी 2022 से होगा रजिस्ट्रेशन, जाने कहां और कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन।
देहरादून मिरर/ नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे से बच्चों के बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी दे दी थी। बच्चे उनके माता-पिता कोविन एप पर ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। सरकार द्वारा इसके लिए 27 दिसंबर को गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए क्या चाहिए
कोविन ऐप के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविन द्वारा ही रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक अतिरिक्त कार्ड भी जोड़ा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए दसवीं कक्षा के आईडी कार्ड को जोड़ा गया है। क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों के पास आधार कार्ड ना हो। सरकार ने बताया कि पहले के वैक्सीन अभियान की तरह ही युवा कोविन पर ही वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही लोग कोविन से ही रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी इस ऐप की तारीफ हो रही है।