Sun. Nov 24th, 2024

फर्जी लेफ्टिनेंट को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, युवाओं से करता था सेना भर्ती के नाम पर ठगी

देहरादून मिरर/देहरादून|

हाल ही में देहरादून के प्रेमनगर से सेना का फर्जी जवान गिरफ्तार हुआ और आज एसटीएफ ने सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से फर्जीवाड़ा करने वाले फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को फर्जी लेफ्टिनेंट के बारे में लगातार इनपुट मिल रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ ने आर्मी के फर्जी
लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही
है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। STF के अनुसार फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूमने की लगातार खबरें आ रही थी। इनपुट्स के आधार पर फर्जी सैन्य अधिकारी सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवस्थी से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। हालांकि अभी पूछताछ जारी है। अभियुक्त सचिन अवस्थी के घर से सर्च में लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *