प्रदेशभर के कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर करेंगें सीएम आवास कूच
देहरादून मिरर / देहरादून।
प्रदेशभर के कर्मचारियों ने रविवार को पेंशन बहाली करने की माँग को लेकर महारैली कर मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों कार्मिकों के दून पहुचने की उम्मीद है। सभी राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर के तले परेड ग्राउंड में एकत्र होंगे. कार्मिक प्रत्येक जिले से पूरी संख्या में देहरादून पहुँचने की तैयारी में लगे हुए हैं. एकत्र होने के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी महारैली करते हुए सीएम आवास कूच करेंगे. सीताराम पोखरियाल जो कि संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव ने बताया कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल न करके कर्मचारियों के हितों को अनदेखा कर रही है. सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाए जाने के कारण कर्मचारी नाराज हैं और नाराज कर्मचारी सरकार को अपनी महारैली के जरिए चेताने का प्रयास करेंगे. विभिन्न जनपदों को कम से कम 1000 कर्मिकों के साथ राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने दून पहुँचने को कहा है.