पोर्टल पर शिकायत से मिलावट के खिलाफ अब होगी तुरंत कार्यवाही: स्वास्थ्य मंत्री
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखण्ड में अब खाद्य पदार्थों और दवाइयों में मिलावट करने वालों की खैर नहीं। मिलावट का धंधा करने वालों पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है। मिलावट से अपनी जेबें भर रहे लोगों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है, जिस पर आम आदमी मिलावट के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। स्वस्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पोर्टल के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि सरकार मिलावट के सख्त खिलाफ है। मिलावट करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने जनता से ये अपील की कि वो मिलावट करने वालों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाए और पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज़ करें। इसके साथ ही अब विभाग में लाईसेंस की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि दोनों ही विभागों में अब लाईसेंस और शिकायत से जुड़े सभी काम ऑनलाइन इसी पोर्टल के जरिए ही होंगें। आईटीबीपी रोड स्थित होटल में स्वस्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया। साथ ही साथ ईट राइट अभियान के तहत विभिन्न कार्यकर्मो का शुभारंभ भी किया । स्वस्थ्य मंत्री द्वारा खाद्य कारोबारियों व विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधियों को हाईजिन रेटिंग व ईट राइट कैंपस के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जनता के स्वस्थ्य की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का पोर्टल विभाग द्वारा पहली बार लांच किया गया है। विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने का ये पोर्टल एक अच्छा प्रयास है।