पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नहीं करने दिए केदारनाथ मंदिर के दर्शन, वापस लौटाया
देहरादून मिरर/रूद्रप्रयाग।
आज तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जाने दिया. भीड़ ने “वापस जाओ, वापस जाओ” (Go back Go back ) के नारे लगाकर उनको पुल से ही वापस लौटा दिया. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे. लेकिन सिर्फ उन दोनों को ही मंदिर में दर्शन करने दिया. धन सिंह रावत के सामने तो तीरथ पुरोहितों ने उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही साथ मदन कौशिक को भी आड़े हाथों लिया. पुरोहितों का कहना है कि इनके धर्म विरोधी होने के कारण हमने उनको दर्शन नहीं करने दिया. बता दें कि देवस्थानम बोर्ड को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही मुख्यमंत्री रहते हुए लागू किया था. जिसको लेकर तीर्थ पुरोहित आज तक आंदोलित हैं.