पीएम जॉनसन तालिबान पर पलटे- कहा तालिबान के साथ मिलकर आगे बढ़ना ही एकमात्र विकल्प ।
देहरादून मिरर/ देश-विदेश।
ब्रिटेन ने अफगानिस्तान पर अपना रुख पलट लिया है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए उनके पास तालिबान सरकार के साथ काम करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लेबर पार्टी की साराह चैंपियन द्वारा ब्रिटेन की पार्लियामेंट में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह जवाब दिया है। उनके द्वारा पूछा गया था कि अफगानिस्तान के हालात नरक जैसे हो गए हैं। तो ऐसे में अफगानिस्तान के लोगों के लिए ब्रिटेन की सरकार क्या और कैसे करने जा रही है। इसका जवाब देते हुए पीएम जॉनसन ने कहा कि अफगानिस्तान की आम जनता की मदद के लिए ब्रिटेन को अफगानिस्तान के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।