Fri. Nov 22nd, 2024

पंतनगर सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट में तकनीकी खराबी, तीन की मौत

देहरादून मिरर/ देहरादून|

पंतनगर सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट में मोटर ठीक करने 20 फ़ीट गहरे कुएं में उतरे  तीन कर्मचारियों की  जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने  तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पंतनगर सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट  में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद मोटर ठीक करने के लिए हरिपाल नाम का हेल्पर मोटर ठीक करने के लिए टैंक(कुएं) में उतर गया, लेकिन वह  बेहोश हो गया,। हरिपाल को बचाने के लिए प्लांट हेड रमन  टैंक में उतर गया, लेकिन वह भी बेहोश होकर पानी के टैंक में गिर गया। दोनों के बेहोशी पर कर्मचारियों में हड़कम्प मच गई। इसके बाद कर्मचारी तीसरा कर्मचारी अवधेश भी इन दोनों  को बचाने उतरे कर्मचारी कजज़्ज़य वह भी टैंक में गिर गया जिसके बाद तीनों लोगों की पानी में डूब  गए  और उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *