नैनीताल में एक ही विद्यालय के 85 बच्चे एक साथ पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
देहरादून मिरर/ नैनीताल।
प्रदेश में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दी है। नैनीताल जिले के गर्मपानी के सुयालबाड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 85 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी पॉजिटिव पाए गए बच्चों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही नेगेटिव पाए गए बच्चों को घर भेजा जा सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत 11 बच्चे को ना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय के सभी बच्चों के टेस्ट कराए थे। जिसमें एक साथ इतने सारे बच्चे संक्रमित पाए गए। उप जिलाधिकारी राहुल शाह के निर्देश पर विद्यालय को पहले ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित पाए गए सभी बच्चों को विद्यालय में ही आइसोलेट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि संक्रमित बच्चों को विद्यालय में आइसोलेट किया जाएगा। इसके साथ ही निगरानी बढ़ाने के लिए एक विशेष टीम भी तैनात की जाएगी।