नए साल के आगाज के साथ ही उत्तराखंड में बढ़ा ओमीक्रोन का कहर, नए साल के पहले दिन ही सामने आए चार मामले।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
नए साल के पहले दिन ही प्रदेश में ओमीक्रोन के 4 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के नए वारियंट ओमीक्रोन के 4 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता साफ साफ देखी जा सकती है। जहां एक ओर राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से निपटने की चुनौती भी स्वास्थ्य विभाग के सामने कम नहीं है।
प्रदेश में अब ओमीक्रोन के 8 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दून मेडिकल कॉलेज लैब द्वारा चार मरीजों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद की गई जिनोम सीक्वेंसिंग के अनुसार सभी 4 मरीजों में ओमीक्रोन वेरीएंट की पुष्टि हुई है।