धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने का किया ऐलान।

देहरादून मिरर/ देहरादून
धामी सरकार ने आखिरकार आज बोर्ड को भंग करने की पुरोहितों की मांग को मान ही लिया। पुरोहितों की लंबी लड़ाई के बाद आज देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा मुख्यमंत्री धामी ने कर दी है। कैबिनेट बैठक में जल्द बोर्ड को भंग करने की शासकीय मंजूरी मिल जाएगी।
सरकार के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में जल्द ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद आने वाले विधानसभा सत्र में बोर्ड को भंग करने का विधेयक पेश किया जाएगा। इसके साथ ही पहले संचालित चार धाम विकास परिषद और बद्री केदार मंदिर समिति को एक बार फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा।