दून पुलिस ने महज पाँच घंटे में ढूंढ निकाला अपहृत छात्र, 2 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
देहरादून मिरर/देहरादून। दून पुलिस को इस बार एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए अपहरण के एक मामले में महज 5 घंटों के भीतर अपहृत बच्चे को बरामद कर अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। दरअसल देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र के माजरा में 13 साल के बच्चे का अपहरण कर बदमाशों ने फिरौती के लिए बच्चे के पिता को फोन किया। फोन पर बच्चे के पिता से 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। रविवार को दोपहर में माजरा निवासी आबिद ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा मोहम्मद अली जो कि 13 साल का है वह करीब 11 बजे घर से निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा। दोपहर में 2.30 बजे बच्चे के पिता को फिरौती के लिए फोन आया। सूचना मिलने पर पटेलनगर थाना क्षेत्र के इंचार्ज प्रदीप राणा फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद और जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन आया था उसे सर्विलांस पर लगाकर पुलिस की 4 टीमों का गठन कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।