देहरादून :- इस बार गणतंत्र दिवस पर सादगी से कोविड प्रोटोकॉल के बीच फहराया जाएगा राष्ट्रध्वज, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

देहरादून मिरर/ देहरादून।
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने 26 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार 26 जनवरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, कवि गोष्ठी और विद्यालयों पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताएं नहीं की जाएंगी। इसके आदेश भी जारी कर दी गए हैं।
कार्यक्रम के लिए यह व्यवस्था रहेगी
सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण होगा।
राज्यपाल द्वारा सुबह 10:30 पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
कोरोना प्रोटोकॉल्स के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित होंगे।
इस बार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
अलग-अलग सेटिंग अरेंजमेंट करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं।