दून में पीएम मोदी की रैली को लेकर डायवर्ट रहेंगे रूट, जानिए क्या होगी व्यवस्था।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
4 दिसंबर को पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वजह से देहरादून में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। पीएम मोदी की जन रैली के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर है। सीएम धामी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। वह परेड ग्राउंड जा कर दो बार खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।
जाने क्या है जीरो जोन व्यवस्था –
परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरोजोन रहेगा। ये सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरोजोन रहेगा। परेड ग्राउंड के चारों ओर कोई ठेलिया कोई रेहडी नहीं लगेगी। कोई भी वाहन सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा, बल्कि वाहनों को आराघर/ बेनी बाजार की तरफ भेजा जाएगा। कोई भी वाहन बुद्धा चौक व दर्शन लाल चौक से परेड ग्राउंड की तरफ नहीं जाएगा। बल्कि इन्हें घंटाघर या तहसील चौक की ओर भेज दिया जाएगा। परेड ग्राउंड की ओर ओरिएट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई वाहन नहीं जा सकेगा। लेकिन घंटाघर, दिलाराम चौक की तरफ जा सकेगा।
विक्रम के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था-
2 नं रूट (रायपुर रोड )के सारे विक्रम शहर धारा क्रॉसिंग से वापस लौटा दिए जाएंगे। धर्मपुर रूट के तीन नंबर रूट के सभी विक्रम धर्मपुर चौक से आरा घर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की तरफ भेजे जाएंगे। आईएसबीटी रूट (5 व 8 नंबर रूट )के सभी विक्रम रेलवे गेट से ही वापस किए जाएंगे। प्रेम नगर रूट के विक्रम प्रभात कट से होकर वापस लौटा दिए जाएंगे। राजपुर रोड (एक नंबर रूट) के सारे विक्रम बहल चौक से यू टर्न ले कर वापस हो जाएंगे।
सिटी बसों के लिए डायवर्जन रूट-
प्रेम नगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम कैनाल रोड आईटी पार्क रायपुर की तरफ जा सकेंगे।
सहस्त्रधारा क्रॉसिंग रायपुर रोड से प्रेम नगर जाने वाली बसे सहस्त्रधारा आईटी पार्क केनाल रोड दिलाराम न्यू कैंट रोड बल्लूपुर चौक से होते हुए प्रेम नगर जा पायेगी।
डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल आईएसबीटी सहारनपुर चौक प्रिंस चौक से वापस डोईवाला की तरफ जा पाएंगी।
रायपुर से गुलरघाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर आईएसबीटी रिस्पना गुलरघाटी की तरफ जा पाएंगी।
मुख्य डायवर्जन पॉइंट –
कार्यक्रम में बाहर से आने वाले वाहनों को जैन ने बैरियर पॉइंट पर आगे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पहला बहल चौक, दूसरा धर्मपुर चौक, तीसरा बिंदाल पुल तिरहा, चौथा सहारनपुर चौक, पांचवा सहस्त्रधारा क्रासिंग। यह डायवर्जन प्लांन सुबह 10 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। आपातकालीन, आवश्यक सेवाओं, परीक्षा संबंधित वाहनों को रोका नहीं जाएगा।