दुर्घटना : नोएडा के तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 3 अन्य घायल - Dehradun Mirror
Fri. Apr 4th, 2025

दुर्घटना : नोएडा के तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 3 अन्य घायल

देहरादून मिरर/देहरादून|

रविवार को चमोली के समीप बद्रीनाथ मार्ग पर यात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा हादसे में  नोएडा के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। लोगों की मददत से घायलों को रेस्क्यू के अस्पताल पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार  रविवार को नोएडा के सेक्टर 11 के हरेंद्र, संदीप तंवर, सेक्टर 12 के सुशील अवाना, सेक्टर 46 के अक्षित चौहान, सेक्टर 27 के दीपक, सेक्टर 82 के अरविंद बद्रीनाथ धाम की यात्रा करके  वाहन  DL-5CL-7007 से लौट रहे थे। जैसे ही वाहन चमोली और कुहेड़ के बीच  पहुंचा व दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *