टेम्पो ट्रेवलर पलटा, बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत

देहरादून मिरर/बागेश्वर|
बागेश्वर में दो वाहनों की भीषण टक्कर के बाद एक वाहन नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हो गए। घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक कपकोट के फरसाली में बुधवार को दो वाहनों की टक्कर हो गई। जिसमें पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई । पर्यटक बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे। कपकोट थाना क्षेत्र के शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। इसी दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क पर पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और गधेरे में जा गिरा।