जानिये उत्तराखण्ड की किन नदियों को सास-बहू के नाम से जाना जाता है।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखण्ड हिमालय की गोद में बसा प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरता एक ऐसा राज्य है जहाँ हर गाँव या स्थान पर आपको छोटी- बड़ी एक नदी तो मिल ही जाएगी. उत्तराखंड में पवित्र गंगा है तो यमुना भी. इन पवित्र नदियों के अलावा यहां कई नदियों का संगम स्थल भी है. उत्तराखंड में 16 खूबसूरत और पवित्र नदियाँ हैं जिसमें से 2 नदियों को सास- बहू की संज्ञा दी जाती है. उत्तराखंड की भागीरथी व अलकनंदा नदी को सास- बहू के नाम से जाना जाता है. इन्हें सास-बहू इसलिए कहा जाता है क्योंकि देवप्रयाग के संगम पर इन दो नदियों का संगम होता है. इस स्थान पर भागीरथी कोलाहल मचाती है इसलिए इसे सास और अलकनंदा शांत भाव में रहती है तो इसे बहु की उपाधि प्रदान की गई है. इन दो नदियों को उत्तराखंड की “सास-बहू नदियाँ ” इस नाम से जाना जाता है.